मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- मुरादाबाद में पीएम सूर्यघर योजना का हाल बुरा है। प्रतिमाह का लक्ष्य भी प्राप्त नहीं हो रहा है। इससे जिले की रैकिंग पर सीधा असर पड़ रहा है। पचास फीसदी से भी कम उपलब्धि पीएम सूर्य घर योजना में है। पिछले कई महीने से रूफ टॉप इंस्टालेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। अगस्त से लेकर अब तक की स्थिति जस की तस है। हर महीने वही नतीजा रहता है बस एक दो फीसदी ऊपर नीचे होता है। अक्टूबर माह की बात करें तो 4388 का मासिक लक्ष्य है इसके सापेक्ष्य 2064 का लक्ष्य पूरा हो पा रहा है। इसी तरह अगर किलोवाट के लक्ष्य के आंकड़े देखें तो 13163 किलोवाट प्रति तीन किलोवाट प्रति उपभोक्ता के मानक के अनुसार देखें तो 7302 किलोवाट से ऊपर नहीं बढ़ सके हैं। इस तरह पीएम सूर्य घर योजना में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी ने पिछले माह अल...