महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों के प्रगति की समीक्षा की। सड़क अनुरक्षण में डी ग्रेड मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीएम सूर्यघर में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त किया और वरिष्ठ सहायक को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। डीडीओ को पीएम सूर्यघर स्थापना के लिए सभी बीडीओ के साथ समन्वय करते को लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाने का निर्देश दिया। समीक्षा में जिलाधिकारी ने जलजीवन मिशन और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भी अपनी प्रगति सुधारने के लिए निर्देशित किया। कहा कि जिन विभागों की प्रगति विगत माह की तुलना में खराब रही है, वे अपनी स्थिति सही करें। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनके फैमिली...