देहरादून, जनवरी 27 -- यूपीसीएल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौँपा चैक देहरादून, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में केंद्र ने उत्तराखंड को 9.47 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी। इस राशि को यूपीसीएल ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सोमवार को एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने सीएम धामी को 9.47 करोड़ का चैक सौंपा। सीएम धामी ने यूपीसीएल की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। सीएम ने इस योजना पर और अधिक फोकस कर काम करने पर जोर दिया। कहा कि राज्य में अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ा जाए। एमडी यूपीसीएल ने कहा कि राज्य के दूरस्थ इलाकों में सौर ऊर्जा का विस्तार कर न केवल बिजली की कमी को दूर किया जा रहा है। बल्कि एक स्वच्छ और सतत् ऊर्जा को लेकर भी भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस ...