एटा, सितम्बर 23 -- महिला, बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण और सम्मान को संचालित मिशन शक्ति के पांचवें चरण में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शीतलपुर कुनावली की छात्रा अंजली को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने छात्रा को कुर्सी पर बैठाया। कुर्सी पर बैठने के बाद एक दिन की सीडीओ बनी छात्रा ने विकास भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। जिला समन्वयक रामलखन ने बताया कि यह अभियान जनपद के आठ ब्लाकों में 21 से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। मुख्य रूप से रेनू सिंह, आलोक सक्सेना, सुधा चौहान, सविता निरमल, प्रीती माथुर, बबली वर्मा, रूचि, सुहानी, डाली, आशा, मीरा, सत्य प्रकाश इस दौरान मौजूद रहे। इसीक्रम में ब्लॉक जलेसर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पसियापुर में महिल...