संभल, फरवरी 2 -- कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने सभी बीडीओ को हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। एसई विद्युत से कहा कि सभी मीटर रीडर बिल निकालते समय उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी दें। पीडी नेडा से मंगल व गुरुवार को बैठक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीपीआरओ व ईओ को योजना का प्रचार-प्रसार कराने को कहा। डीएम ने पेट्रोल पंप स्वामियों व कोटेदारों पर फोकस करने पर जोर दिया। कलक्ट्रेट परिसर में कैनेपी लगाए जाने के निर्देश दिए, जिससे आम लोग योजना के प्रति जागरूक हो सकें। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, पीडी नेडा एसके सिंह, एसई विद्युत विनोद कुमार गुप्ता, बीएसए अलका शर्मा, डीपीआरओ उपेंद्र कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...