महाराजगंज, नवम्बर 12 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने विकास कार्यों संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा की। पीएम सूर्यघर की प्रगति अपेक्षित न होने पर नाराजगी बढ़ाते हुए प्रगति बढ़ाने की हिदायत दी। उन्होंने पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पर्यटन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। फैमिली आईडी निर्माण को भी तेज करने का निर्देश दिया। प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा करते हुए योजना के तहत चल रहे कार्यों में गति को तेज करने का निर्देश दिया। छात्रवृत्ति के लिए प्राप्त आवेदनों को विद्यालयों से समन्वय बनाकर अग्रसारित कराने को जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किय...