चित्रकूट, दिसम्बर 20 -- चित्रकूट, संवाददाता। डीएम पुलकित गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं सलाहकार समिति की बैठक में योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना की प्रगति की बैंकवार समीक्षा की। जिन बैंकों का ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम पाया गया, उनको सुधार करने के लिए कार्य योजना बनाकर एलडीएम के माध्यम से तीन दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में कार्यरत प्राइवेट बैंकों के शासकीय ऋण योजनाओं में सहयोग न करने पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि जनपद के विकास में प्राइवेट बैंक भी अपना सहयोग करें। इन बैंकों में ऋण आवेदनों के लंबित रहने पर शासन को अवगत कराया जाएगा। डीएम ने कहा कि वार्षिक ऋण योजना के तहत कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रो में अधिक से अधिक ऋण स्वी...