लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के निर्देश पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत सरकार ने शेयरेबल कम्पोनेन्ट में केन्द्रांश तथा 40 प्रतिशत राज्यांश को सम्मिलित करते हुए कुल 121.91 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस संबंध में सरकार की ओर से आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। यह धनराशि निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। जारी शासनादेश में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार योजना की गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...