महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएचसी सदर में पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान का आयोजन किया गया। डॉ. रोमा गुप्ता की देखरेख में कुल 54 गर्भवती महिलाएं इलाज और जांच के लिए पहुंचीं। जांच के दौरान 9 महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, जबकि कुछ महिलाओं में शुगर और बीपी की समस्या भी सामने आई। इस दौरान महिलाओं को संतुलित आहार, समय से जांच और दवाओं के सेवन की सलाह दी गई। डिप्टी सीएमओ/सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रसव से पूर्व हाई रिस्क प्रेग्नेंसी महिलाओं की पहचान कर उन्हें स्वस्थ बनाना है, जिससे प्रसव के समय जटिलताओं से बचा जा सके। इस दौरान काउंसलर सरोज सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स प्रियंका, ज्योति, एलटी और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...