बांका, सितम्बर 10 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। सीएचसी धोरैया में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस एस दास के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के 612 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई। शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, विडाल, यूरिन, वीडीआरएल, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया.जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन,पारासिटामोल व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई. बीसीएम उद्धव कुमार ने बताया कि 38 महिलाओं को आयरन शुक्रोच चढ़ाया गया।चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को जांचोपरा...