नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका में होने वाले जी- 20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित नहीं किए जाने का मुद्दा उठाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका अगले वर्ष अमेरिका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो। पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दक्षिण अफ्रीका और भारत एक विशेष संबंध साझा करते हैं। दोनों देश मूल ब्रिक्स समूह का हिस्सा हैं, इसमें ब्राजील, रूस और चीन भी शामिल हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका को अगले वर्ष फ्लोरिडा में उनके देश की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण नहीं दिया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ...