सोनभद्र, मई 28 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को जवाहरपुर, खुर्जा, पनकी, घाटमपुर की नयी तापीय परियोजनाओं के साथ ही ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट की पहली इकाई का लोकार्पण करेंगे। वे कानपुर नगर में वर्चुअल माध्यम से दोपहर 02.45 बजे किया जाएगा। ओबरा तापीय परियोजना के जन संपर्क कार्यालय के अनुराग मिश्रा ने बताया कि मुंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि उत्पादन निगम लिमिटेड ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट की पहली इकाई का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। वही लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं परियोजना स्तर पर की जा रही हैं। इस उद्देश्य से स्थानीय गॉंधी मैदान में सम्मानित जन प्रतिनिधियों सांस...