पटना, अप्रैल 24 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी राज्य के सर्वांगीण विकास की नई पटकथा लिखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार में परिवर्तन और प्रगति की नई लकीर खींच रही है। श्री कुशवाहा गुरुवार को जारी बयान में कहा कि पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने लगभग 13,500 करोड़ रुपये की लागत से गैस, बिजली और रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। मुख्यमंत्री ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में बिहार को अंधकार और बदहाली से निकालकर विकास के पथ पर अग्रसर किया है। केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार है, तो बिहार दोगुनी रफ्तार से प्रगति कर रहा है। हर क्षेत्र में ...