लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, संवाददाता। महिगवां पुलिस ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसने सोशल मीडिया में अभद्र कमेंट करने के साथ ही एडिट की गई फोटो भी पोस्ट की थी। एसओ महिगवां शिवमंगल सिंह के मुताबिक पहाड़पुर निवासी इरफान अली की फेसबुक पर आईडी है। आरोपित ने अपनी आईडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के लिए आपत्तिजन पोस्ट की थी। एक फोटो भी अपलोड की गई। जिसमें सभी नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द भी लिखे। इरफान अली की आईडी से हुई पोस्ट वायरल होने पर स्थानीय लोगों ने ही महिगवां पुलिस को सूचना दी। जिसके आधार पर इरफान अली को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...