बेला (औरैया), नवम्बर 26 -- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सिलेंडर से उड़ाने की धमकी देते हुए एक युवती ने बुधवार को वीडियो वायरल कर अपनी भड़ास निकाली। फेसबुक पर लाइव होकर उसने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बेला कस्बे की रहने वाली आकांक्षा ने बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर काफी तीखी टिप्पणियां कीं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर अशोभनीय बातें कहीं। उसने आरोप लगाया कि महिलाओं पर अत्याचार और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही..नेता सिर्फ अपने फायदे की राजनीति करते हैं और महिला सुरक्षा के नाम पर सिर्फ वादे ही करते हैं। उसने गैस सिलेंडर का उदाहरण देते हुए आक्रामक तर...