अयोध्या, नवम्बर 25 -- राम बारात ड्यूटी में जुटी पुलिस,मंदिर का सामान्य दर्शन भी शुरू अयोध्या। राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वापस रवाना हुए तो रामनगरी में सुरक्षा प्रतिबंध ढीले हो गए। वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में लगे जवानों की शिफ्ट बदलने के बाद दूसरी शिफ्ट के जवानों ने अपनी ड्यूटी संभाल ली और राम बारात को सकुशल संपन्न कराने में जुट गए। मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में जवानों की ड्यूटी अभी जारी है। पीएम के आगमन और ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर भोर से ही मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में जोनल और सेक्टरवार पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों और पैरामिलेट्री फ़ोर्स की ड्यूटी लगाई गई थी। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वापस रवाना हुए तो दोपहर बाद दो बजे ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों ने ...