पटना, फरवरी 24 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बदहाली नहीं, बल्कि वैभव का प्रतीक बनने की राह पर है। भागलपुर कार्यक्रम के दौरान मोदीजी ने बिहार को जो 'समृद्धि की सौगात दी है उसके दूरगामी परिणाम होंगे। निश्चित रूप से इससे बिहार पूर्वी भारत के आर्थिक विकास का चालक बनकर उभरेगा। सोमवार को जारी बयान में कहा कि पीएम और सीएम, दोनों विकास के लिए प्रतिबद्ध नेतृत्वकर्ता हैं। यही कारण है कि इनके शासन में देश और राज्य में निरंतरता के साथ सबका साथ सबका विकास सुनिश्चित हुआ है। जहां 2005 से अब तक एनडीए सरकार के प्रयासों से राज्य का बजट 28 हजार करोड़ से बढ़कर 3 लाख करोड़ तक पहुंचा है। वहीं मोदीजी के शासन में बीते एक दशक में कृषि बजट में चारगुना वृद्धि हुई...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.