पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय राजेन्द्र नगर मधुबनी में भाजपा के वरिष्ठ पुराने सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई l बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की। कार्यक्रम के संयोजक गुप्तेश कुमार ने मंच का संचालन किया l मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के वरिष्ठ उप नेता सत्तारूढ़ दल बिहार विधान परिषद प्रो. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे l उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रो. डॉ. राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है l यह किसी परिवार जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है l भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है। भारतीय जनता पार्टी है जिसके पास राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक नेतृत्व वाली कार्यकर्ताओं की श्...