गया, अगस्त 4 -- शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित प्रमंडलीय चुनावी सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब अमन-चैन और सुशासन की सरकार को आत्मसात कर चुकी है, और वे राज्य को दोबारा अशांत नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता समेत एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता चुनावी मैदान में मजबूती से उतरेंगे। सम्मेलन की तिथि फिलहाल 24 अगस्त तय की गई है, हालांकि आवश्यकता पड़ने पर इसमें परिवर्तन संभव है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण मांझी ने की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि रोमि...