कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में पीएम इंटर्नशिप एवं सीएम इंटर्नशिप योजना की प्रगति का खाका खंगाला। इस दौरान उन्होंने अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई मंझनपुर से स्पष्टीकरण तलब कर वेतन रोकने का निर्देश जारी किया। समीक्षा के दौरान डीएम ने आईटीआई के प्रधानाचार्य से लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी जााहिर किया। मामले में लापरवाही उजागर होने पर उन्होंने आईटीआई के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानाचार्य आईटीआई से कहा कि उपायुक्त उद्योग से समन्वय कर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाने के लिए एक सप्ताह में कार...