रामपुर, अक्टूबर 3 -- रामपुर। पीएम सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी अनिवार्य है। जिले में अभी भी करीब एक लाख लाभार्थियों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि किसानों से अपील की जा रही है कि वे नजदीकी जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री का काम अवश्य पूरा करा लें। अन्यथा उन्हें सम्मान निधि के अलावा विभिन्न योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...