गोरखपुर, अगस्त 2 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना किसानों को समय पर वित्तीय सहायता देकर न केवल उनकी आजीविका को संबल देती है, बल्कि कृषि क्षेत्र को भी सशक्त बनाती है। कमलेश पासवान शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार में आयोजित कृषि गोष्ठी एवं पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त ट्रांसफर के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार और कृषि विभाग के सहयोग से किया गया। इस दौरान वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 09.70 करोड़ से अधिक किसानों क...