मुरादाबाद, मई 2 -- पीएम सम्मान निधि हासिल करने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री को जरूरी किया गया है। जून माह के पहले सप्ताह में सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने की उम्मीद है। यह जानकारी उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने दी। बताया कि अभी भी आधे के करीब किसानों ने फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। ऐसे किसानों से विभाग की ओर से अपील की जा रही है कि बाकी लोग अपना पंजीयन जरूर करा लें। विभाग की ओर से इसके लिए शिविर तय किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...