भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पीएम सभा स्थल पर प्रवेश से पूर्व दो सुरक्षा लेयर के तहत चेकिंग की जा रही थी। पहला लेयर हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश पर था तो दूसरा सभा स्थल या टेंट परिसर में प्रवेश से पूर्व था। सभा स्थल पहुंचने वाले श्रोताओं को मेटल डिटेक्टर डोर से गुजार रहे थे। इधर पहले प्रवेश द्वार पर केवल सामान्य तरीके से जांच की जा रही थी, पर टेंट परिसर के पास हो रही चेकिंग में लोगों की जेब से लेकर उनके पास मौजूद थैलों तक की जांच की जा रही थी। इस दौरान लोगों के पास पाए जाने वाले तंबाकू उत्पाद, चुनौटी, पान मसाला सहित पानी की बोतलों तक को फेंकने को कहा जा रहा था। हालांकि सभा खत्म होने के बाद जब लोगों का हुजूम सभा स्थल से बाहर निकलने लगा तो फेंकी गए तंबाकू उत्पादों और चुनौटी को लेने के लिए लोगों की होड़ मच गई थी। काला कपड़े प...