रांची, जून 13 -- खूंटी, संवाददाता। पीएम श्री स्कूल योजना के अंतर्गत फंड आमंत्रण में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जांच का निर्देश दिया गया है। राजनीतिक सह समाजिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर पीएम श्री स्कूलों में फंड में गड़बड़ी एवं अनियमिता बरतने की शिकायत की थी। उनके शिकायत पर संज्ञान लेते हुए झारखंड राज्य के समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही की गई कार्रवाई का जानकारी मंत्रालय को देने का भी निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...