बेगुसराय, अप्रैल 15 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पीएमश्री विद्यालय में टैग करने को लेकर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। तकिया पंचायत स्थित तेयाय मध्य विद्यालय में कई अभिभावक धरना पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलने पर भगवानपुर के प्रखंड शिक्षा अधिकारी विजय मालाकार वहां पहुंचे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। धरना दे रहे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बीएन हाई स्कूल काजी रसलपुर पंचायत में है। जबकि, तेयाय मध्य विद्यालय तकिया पंचायत में स्थित है। इससे पीएमश्री स्कूल में टैग करना अनुचित है। ग्रामीणों ने बताया कि तेयाय, तकिया और दादपुर सहित आधे दर्जन गांवों के बच्चे मध्य विद्यालय में पढ़ते हें। लगभग पांच सौ बच्चे प्रतिदिन रेलवे लाइन पार कर बीएन स्कूल में जाएंगे, यह खतरनाक है। रेलवे ...