बलरामपुर, फरवरी 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। राज्य परियोजना के निर्देश पर शुक्रवार को पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षको का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला बीएसए कैंपस के एकेडमिक रिसोर्स सेंटर में किया गया। कार्यशाला में जिले के पीएम श्री योजना अन्तर्गत चयनित 17 परिषदीय विद्यालय के 66 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। सभी जिला समन्वयक ने अपने पटल से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया। नोडल संदर्भदाता के रूप में बीईओ मुख्यालय व सदर ने पीएम श्री विद्यालय के शिक्षकों को अपने विद्यालय को माडल विद्यालय के रूप में स्थापित करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इसमें इको क्लब का गठन कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण, हर्बल किचन गार्डन, ...