हाथरस, जुलाई 18 -- सादाबाद के पीएम श्री स्कूल कजरोठी में हुई है व्यवस्था प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना में शामिल है पीएम श्री स्कूल जिले में संचालित है 13 पीएम श्री स्कूल फिलहाल संचालित पीएम श्री स्कूल शासन की प्राथमिकता में शामिल है,इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके लिए शासन की ओर से बेहतर प्रयास किए जा रहे है। जनपद के एक पीएम श्री विद्यालय में लैब तथा रोबोटिक्स/ एआई आधारित स्किल हब सेंटर की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए सादाबाद ब्लाक के पीएम श्री स्कूल कजरौठी को चयनित किया गया है। सरकार ग्रामीण परवेश में रहने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे कि ग्रामीण परवेश में रहे वाले बच्चे अपने आपको किसी प्रकार भी उपेक्षित न समझे। इसके लिए लगातार प्रयास सरकार के ...