बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर नोडल पैनी नजर रखेंगे। साथ ही पीएम श्री स्कूलों की मॉनिटरिंग कर स्कूलों की वीडियो और फोटोग्राफ हर माह की 10 तारीख को राज्या परियोजना कार्यालय भेजेंगे। सीडीओ के मुताबिक पीएम श्री स्कूलों में नोडल नामित कर दिए गए हैं। जिले में 19 पीएम श्री स्कूल है। दो प्राथमिक और 17 कम्पोजिट विद्यालय है। अब जिले के इन पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर नोडल रिसोर्स पर्सन पैनी नजर रखेंग। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर नोडल रिसोर्स पर्सन तैनात किए जाएंगे। इन स्कूलों में शिक्षा के गुणवत्ता स्कूल में हो रही नवाचार सहित कई बिंदुओं पर नोडल नजर रखेंगे। नोडल रिसोर्स पर्सन को पीएम श्री स्कूल की वीडियो और फोटोग्राफ महीने की हर 10 तारीख को राज्य परियोजना कार्यालय भेजेंगे। इसे लेकर पीएम श...