गुड़गांव, अप्रैल 7 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय पीएम श्री स्कूलों में भी मॉडल स्कूलों की तरह पर ही दाखिले होंगे। इसको लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया हैं। इसमें कहा गया है कि पीएम श्री स्कूलों की फीस का इंस्ट्रक्चर सरकारी स्कूलों की फीस के अनुसार ही रखा जाएगा। इसके अलावा मॉडल संस्कृति स्कूल से जो स्कूल पीएम श्री बने हैं, उनमें भी फीस इंस्ट्रक्चर प्रदेश स्कूलों के नियम अनुसार ही रखा जाएगा। जिला शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना संयोजक सत्य नारायण यादव ने कहा कि गुरुग्राम में आठ पीएम श्री स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है। स्कूलों में संसाधन बढ़ाने से लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्धता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूलों में खेल सुविधाओं से लेकर ...