हाथरस, जुलाई 5 -- शासन की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश 12-12 धंटे की ड्यूटी देंगे स्कूलों में होमगार्डस आठ से दस हजार रुपये महीने मिलेगा मानदेय बेसिक शिक्षा परिषद के पीएम श्री स्कूल सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के अलावा अन्य गतविधियां अच्छी होती है। अब जनपद के 13 पीएम श्री स्कूलों में सुरक्षा का चक्र भी मजबूत होगा। हर विद्यालय में होमगार्ड की तैनाती बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए होगी। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में पीएम श्री स्कूल है। जनपद में प्रथम व द्वितीय फेज के तहत 13 विद्यालय पीएम श्री बनाएं गए। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ खेल गतविधियां आदि की व्यवस्था हुई। पीएम श्री स्कूलों का समय समय...