शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। आगामी दिनों में पीएम श्री स्कूलों में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा, जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। कार्यक्रम में सभी बच्चों को प्रतिभाग कराने तथा सफल बनाने के लिए बीएसए दिव्या गुप्ता ने कार्यालय में अनुदेशकों साथ बैठक करके कार्यक्रम की प्रस्तावना तैयार कराई। कार्यक्रम को और कैसे भव्य बनाया जा सके उसके लिए भी बीएसए ने सुझाव नोट किए। बीएसए ने कहा कि खेल अनुदेशकों को विष रूप से तैयारी रखनी है। चयनित स्कूलों से बच्चों को प्रतिभाग कराना जरूरी है। उन्होंने अनुदेशकों से रूपरेखा तैयार करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की, तो शिकायतों का अंबार लग गया। कई अनुदेशकों ने बीएसए को बताया कि उनके इंचार्ज अध्यापकों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है। कोई भी समस्...