कटिहार, अप्रैल 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पीएम श्री योजना के तहत इस सत्र से जिले के 22 चयनित विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इन बच्चों को अब मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए स्कूलों को एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस पर एसएनए खाता खोलने का निर्देश दिया गया है। समग्र शिक्षा सह मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश ने बताया कि खाता खुलने के बाद विद्यालयों को पीएमएफएस पोर्टल पर मैपिंग कराना अनिवार्य होगा, ताकि एमडीएम की राशि समय पर ट्रांसफर हो सके और बच्चों को नियमित रूप से भोजन मिल सके। बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अभिभावकों से अपील डीपीओ ने कहा कि अब छह से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के साथ-साथ पोषक मध्याह्न भोजन मिलेगा। अभिभावक ...