जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- पीएमश्री विद्यालयों में पीएमश्री योजना के तहत उपलब्ध सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य अबतक पूरा नहीं किया जा सका है। इसलिए राज्य के 345 पीएमश्री विद्यालयों में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और निर्धारित गतिविधियों को समयबद्ध पूरा करने के लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए सोमवार एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद तिग्गा ने पदाधिकारियों को योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई राशि से जुड़ी 41 से अधिक गतिविधियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर स्कूलों में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवंटित राशि का व्यय 15 दिसंबर 2025 तक हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीएमश्री विद्य...