लखनऊ, फरवरी 20 -- प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के शारीरिक, मानसिक ,शैक्षिक अधिगम समेत अच्छा इंसान बनाने के लिये सभी प्रकार की गतिविधियां संचालित करें। बच्चों को सरकारी संस्थानों में शैक्षिक भ्रमण कराएं, ताकि बच्चे कार्य पद्धति समझें। बच्चों का बौद्धिक विकास होगा। सीडीओ अजय जैन ने यह बातें गुरुवार को पीएम श्री योजना के तहत चयनित जिले के 16 पीएम श्री विद्यालय के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कही। सीडीओ कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में सीडीओ ने नई शिक्षा नीति 2020, कायाकल्प, बालिका शिक्षा, ऑनलाइन पोर्टल, खेल,पीएम श्री विद्यालयों की उपलब्धि पर चर्चा व प्रस्तुतिकरण दिया गया। बीईओ मुख्यालय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम श्री विद्यालयों को उनके निकटतम प्राइवेट विद्यालयों से समन्वय कराकर बच्चों को अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूलों के शि...