बलिया, सितम्बर 11 -- बलिया। जिले के पीएम श्री विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सीयर और रसड़ा तहसील पर गुरुवार को मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया गया। इसमें सीआरसी गोरखपुर से मनोचिकित्सक डॉ. राजेश यादव तथा सीएमओ कार्यालय से डॉक्टरों की टीम ने 255 बच्चों का परीक्षण किया। इसमें बेल्थरा में 90 तथा रसड़ा में 57 बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किया गया। टीम ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र दस दिनों में उनके घर पहुंच जाएगा। कैंप का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ओपी सिंह ने किया। स्पेशल एजुकेटर्स श्रीनिवास तिवारी, मनोज, जितेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...