जमुई, अप्रैल 18 -- झाझा, नगर संवाददाता पीएम श्री विद्यालय 2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा में बालक छात्रों के नामांकन का संकट टल गया है। बिहार सरकार शिक्षा विभाग पटना की अधिसूचना संचिका संख्या 11/ वि 11-11/2019 380/ पटना दिनांक 17 फरवरी 2024 के अंतर्गत शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अपर सचिव सुनील कुमार के हस्ताक्षर से जारी निर्देश के विपरीत आदर्श मध्य विद्यालय झाझा के वर्ग 6-8 के छात्र - छात्राओं के इस बालिका विद्यालय में संविलियन से झाझा के बुद्धिजीवी काफी आक्त्रोशित थे। पीएम श्री विद्यालय के रूप में 2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा,जमुई के चयनोपरांत आदर्श मध्य विद्यालय झाझा के वर्ग 6-8 के छात्र - छात्राओं के संविलियन ने विद्यालय के समक्ष मुख्यत: बालिकाओं की एकमात्र उत्कृष्ट संस्थान को अनेक संकटों में डाल दिया था बालिका उच्च विद्यालय झाझा में जहां ...