बस्ती, अप्रैल 17 -- बस्ती। स्कूल का निरीक्षण करने सदर विकास खंड के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट पहुंचे डीएम रवीश गुप्ता खुद ही शिक्षक की भूमिका में नजर आए। औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम चॉक डस्टर उठाकर पांचवीं के छात्रों को पढ़ाने लगे। डीएम ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल पूछे। एमडीएम में बने भोजन को भी चखा और भोजन के गुणवत्ता की तारीफ की। सभी कक्षाओं के बच्चों से बातचीत की और उनसे सही जवाब सुनकर पीठ थपथपाई। गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। प्रधानाध्यापक ने बताया कि जनसहयोग से विद्यालय में स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर, बायोमैट्रिक सिस्टम और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की गई है। डीएम ने अच्छे नामांकन, उपस्थिति एवं आकर्षक वॉल पेंटिंग की तारीफ की। नामां...