मुरादाबाद, जुलाई 20 -- मुरादाबाद। पीएमश्री विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी व एआई लैब बनाया जाएगा। इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के बाद बीएसए ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। जिले में संचालित आठ पीएमश्री विद्यालयों में से अभी किसी एक में एस्ट्रोनॉमी व एआई लैब की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विद्यालय में कम से कम दो अतिरिक्त कक्ष होना चाहिए। इसको लेकर बीएसए विमलेश कुमार ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर एक उत्कृष्ट पीएमश्री विद्यालय का चयन करने को कहा है, जिसमें सुविधाएं हों और वहां पर इस तरह के लैब का निर्माण हो सके। बता दें कि सरकार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शिक्षा की मूलधारा से जोड़ने के साथ ही उनमें अभी से वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। लाखों रुपये की लागत से जिले के विद्यालय में इस तरह के लैब का निर्माण कराय...