मुरादाबाद, मई 15 -- नगलिया जट स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में कंप्यूटर लैब, दिव्यांग शौचालय, अटल टिंकरिंग लैब, करियर काउंसलिंग कक्ष का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे, सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा पहुंची। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की श्वेता पुठिया,राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अचल त्यागी आदि पहुंचे। जहां संयुक्त रूप से उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम किया। इस बीच बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया, कहा कि नए युग में टेक्नोलॉजी व सोशल मीडिया का जमाना है। कंप्यूटर लैब के उद्घाटन के दौरान बताया कि यहां पर बच्चे सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर कालेज प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...