बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती। सदर विकास खंड के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट में रविवार को मेरा गांव मेरा विद्यालय स्वच्छता पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा के राज्य परिषद के सदस्य जगदीश शुक्ल ने कहा कि विद्यालय ने राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और देश भर के शिक्षक उनका अनुकरण करते हैं। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप पांडेय, विद्यालय के व्यवस्था और पढ़ाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक मानक स्थापित किया है जो अनुकरणीय है। विद्यालय के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रयासों की जानकारी दी। बच्चों ने स...