गुमला, जून 24 -- घाघरा, प्रतिनिधि । सरकार के बहुचर्चित पीएम श्री योजना के तहत चयनित घाघरा प्रखंड के इचा में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय को तो पीएम श्री विद्यालय का तमगा मिल गया है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। इस विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है और शिक्षक नियुक्ति में भारी अनियमितता बनी हुई है।विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि विद्यालय में गणित,विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, संस्कृत और फिजिकल शिक्षा जैसे अहम विषयों के शिक्षक ही नहीं हैं। यही नहीं शिक्षकों की पहले से ही कमी के बावजूद एक शिक्षक को सीएम उत्कृष्ट विद्यालय गुमला में डिप्टेशन पर भेज दिया गया है। विद्यालय में 11 स्वीकृत पदों के विरुद्ध मात्र सात शिक्षक कार्यरत हैं। कार्यरत शिक्षकों में प्रभारी प्राचार्य वाणिज्य, लीली फूल तिग...