शाहजहांपुर, मार्च 19 -- पीएम श्री विद्यालय सेहरामऊ दक्षिणी के छात्रों ने बुधवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विद्यालय की विभिन्न सुविधाओं का अनुभव प्राप्त किया, जिससे उनकी शैक्षिक और व्यावहारिक समझ में वृद्धि हुई। भ्रमण के दौरान छात्रों ने संगीत कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला एवं खेल मैदान का अवलोकन किया। इन स्थानों पर जाकर बच्चों ने न केवल आधुनिक संसाधनों को जाना, बल्कि प्रयोगात्मक शिक्षा का भी अनुभव लिया। भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल, खेल प्रशिक्षक शुभम राठौर एवं समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पीएम श्री विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य देवेश कुमार बाजपेयी के नेतृत्व में सल्तनत नावेद, जेबा खान, नाज़िया, सावित्री देवी, रूबी मिश्रा, सचिन कुमार तिवारी, हरिशरण तिव...