लोहरदगा, जनवरी 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। पीएम श्री विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह सम्मेलन का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के तत्वावधान में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया, हिन्दू, लोहरदगा में सोमवार को किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, एडीपीओ मोनीदीपा बनर्जी, एपीओ एमलीन सुरीन, क्षेत्र मैनेजर आकाश कुमार, सिनी टाटा ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर, तरुण कुमार, सिथ्री के मुस्कान कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन किया गया। डीइओ ने पीएम श्री विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्...