संभल, मई 2 -- पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में गुरुवार को सम्राट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डा. शेखर वाष्र्णेय और उनकी धर्मपत्नी द्वारा बच्चों के लिए एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में सभी बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। इस दौरान बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके के बारे में भी बताया गया, ताकि वे अपनी सेहत का सही ध्यान रख सकें। इसके बाद, सभी बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए। प्रधानाध्यापिका चयनिका ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी आदरणीय जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा से सम्राट हॉस्पिटल ने उठाई है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे और बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार दवाइयां वितरित की जाएंगी। मेडिकल चेकअप के दौरान किटी, अमृता, रूबी, अंजलि, ने...