संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- सांथा, संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास क्षेत्र सांथा के अठलोहिया व आस-पास के गांवों में पीएम श्री विद्यालय अठलोहिया के बच्चों द्वारा प्रधानाध्यापक अमरेश बहादुर सिंह की अगुवाई में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों ने नारों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया। जागरूकता रैली में बच्चों ने हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा, एक दो तीन चार साक्षरता की जय-जयकार, लड़का-लड़की एक समान यही संकल्प यही रहेगा अभियान, कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार जैसे नारे लगाते हुए गांव का माहौल शिक्षामय कर दिया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर स्थानीय गांव और दलित बस्ती से होती हुई वापस विद्यालय पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अभिभावकों से संवाद कर बच्चों के स्कूल में नाम...