बागपत, नवम्बर 14 -- जिले के 12 पीएम श्री विद्यालयों में बच्चों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रंगीन शार्टिंग डस्टबिन रखे जाएंगे। प्रति विद्यालय की दर से दो-दो हजार रुपये का बजट जारी किया गया है। बच्चों के बताया जाएगा कि गीला कचरा हरें डस्टबिन में और सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डालेंगे। जिला स्तर से 12 विद्यालयों में दो-दो हजार रुपये की दर से 24 हजार रुपये भेज दिए गए है। इससे विद्यालय में कचरें का उचित निपटारा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूता बढ़ेगी और कचरे का पुनर्चक्रण प्रक्रिय को सुगम बनाया जाएगा। नियमित रूप से डस्टबिन को कचरे से खाली कराया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। शासन के आदेश के अनुसार विद्यालयों में 32 लीटर के चार-चार डस्टबिन रखे जाएंगे। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी यतेंद्र...