देवरिया, नवम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले के पीएम श्री परिषदीय विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, स्वच्छता एवं विद्यालय की ब्रांडिंग पर 29 लाख रुपये खर्च किए जाने की तैयारी है। महानिदेशक स्कूल द्वारा यह धनराशि बेसिक शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। जल्द ही यह धनराशि संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में 33 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चयनित इन विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा, आधुनिक सैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिक है। ऐसे में पीएम श्री विद्यालयों में छात्र नामांकन के आधार पर 50 हजार, 75 हजार एवं 1 लाख रुपये की धनराशि प्रति विद्यालय को एनुअल ग्रांट के रूप में भेजे जाने ...