बागपत, नवम्बर 18 -- बागपत। पीएम श्री विद्यालय (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) में विद्यार्थियों को प्रकृति के साथ जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। इन विद्यालयों में हर्बल एवं औषधि उद्यान की स्थापना कराई जाएगी। इससे बच्चों को प्राकृतिक के साथ जुड़ाव तो होगा, उसके साथ आयुर्वेद एवं औषधीय पौधों के महत्व की समझ विकसित होगी। सरकार ने पीएम श्री विद्यालयों के लिए योजनाओं का पिटारा खोला हुआ है। विद्यार्थियों के ज्ञान और संस्कारवान बनाने के लिए नए-नए पहल की जा रही है। अब नई पहल के रूप में विद्यालयों में हर्बल एवं औषधि उद्यान स्थापना कराई जाएगी। उद्यान के बनने से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति लगाव बढ़ेगा और आयुर्वेदिक एवं औषधीय पौधों की पहचान कर सकेंगे। इसका विद्यार्थियों में स्वस्थ जीवन की दिशा में जागरूकता आएगी। शासन से उद्यान स्थाप...