संभल, अक्टूबर 29 -- पीएम श्री विद्यालयों में अब खेलों को नई दिशा देने की तैयारी है। बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने और शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यालयों में खेलें भी-खिलें भी थीम पर खेल गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्थानीय पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। शासन की ओर से जिले के 16 पीएम श्री विद्यालयों को खेल सामग्री और उपकरणों की खरीद के लिए प्रति विद्यालय 50 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस प्रकार कुल 8 लाख रुपये विद्यालयों को आवंटित किए गए हैं। जल्द ही विद्यालयों में खेल सामग्री की खरीद प्रक्रिया शुरू होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि जिले के 16 पीएम श्री विद्यालयों के लिए 8 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है। शासन से प्राप्त धनराशि को प्रति विद...